Jairam Mahto (JKJ News): नमस्कार मैं अभिषेक कुमार जेकेजे न्यूज़ के साथ मैं आपको एक ऐसी खबर दिखाने जा रहा हूं जो अभी पूरे झारखंड में सुर्खियों में है इस खबर को लोग देख भी रहे हैं जिसमें देखा जा रहा है कि मांडू विधायक निर्मल महतो ने एक वीडियो में पत्रकार के जवाब में जेल के यानी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सुप्रीमो को गाली दे दिया है दरअसल हुआ कुछ ऐसा की कोई दिन पहले AJSU पार्टी का स्थापना व बलिदान दिवस मनाया जा रहा था इसी दौरान एक पत्रकार ने मांडू विधायक निर्भर महतो से पूछा कि जयराम महतो ने अपने पार्टी को पूरा ट्रेंड किया है इस पर आप क्या कहना चाहते हैं तो जवाब में मांडवी विधायक एवं महत्व ने कहा वह सब कोई बात नहीं है वह कौन है हम खुद नहीं जीते हैं इसके आगे उन्होंने मां को गाली देते हैं
यह बहुत ही निंदनीय है चारों तरफ खूब निर्भर महतो का विरोध हो रहा है लोगों का यह भी कहना है कि आशु पार्टी का यह ही स्वभाव रहा है।
डुमरी विधायक Jairam Mahto ने क्या कहा
जब इस पर डुमरी विधायक जरा महतो से एक पत्रकार ने पूछा कि यह आम बात नहीं है कि किसी भी का निर्माण लोग को कोई गली क्लोज कर सकता है तो इस पर टाइगर जयराम महतो ने कहा कि फेसबुक हमारे मोबाइल में नहीं है यह गाली वाला वीडियो फेसबुक पर ही वायरल हुआ अभी तक यूट्यूब पर नहीं आया है जिसके चलते मैंने वीडियो नहीं देखी है पर हां हमने अपने साथियों से सुना है कि मांडू के जो विधायक हैं उन्होंने बहुत ही अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है तो उन्होंने कहा की तीखी आलोचना यह सब आम बात है अच्छी प्रभार भी आम बातें पर जो शब्द मांडवी विधायक ने प्रयोग किया वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है संविधानिक पद पर बैठकर एक विधायक होकर जब एक विधायक के लिए ऐसा शब्द चुन रहे हैं तो यह कहीं ना कहीं अश्वनीय है
क्या जनता मांडू विधायक को करेगी माफ
जब पत्रकार ने जयराम महतो से पूछा कि जब कोई विधायक या कोई पद पर हो किसी को गाली क्लोज करें तो क्या जनता माफ करेगी अगला चुनाव तो सबक ही सिखा दे तो जवाब में जरा मटन ने कहा कि वोटिंग का जो तरीका है वह अलग ही है क्योंकि बाघमारा के जो विधायक प्रत्याशी हैं वह भी गाली दिए हुए थे पर उसका कोई असर नहीं हुआ वह चुनाव जीत जाते हैं यह सभी कभी-कभी चुनाव में मायने नहीं रखती है क्योंकि अगर नेताओं में नैतिकता होती तो हमें नहीं लगता कि भारत में झारखंड से सुंदर कोई प्रदेश और भारत से सुंदर कोई देश होता
झारखंड के सभी विधायक जयराम महतो से क्यों तिलमिलाए
पत्रकार ने आगे कहा कि आप जब भी किसी से मिलते हैं या कोई पुरस्कार वितरण होता है या किसी भी तरह का समारोह होता है आप अपने सीनियर लोग को इतना रेस्पेक्ट करते हैं लेकिन सिर्फ आपसे लोग इतना क्यों तिल मिले हैं जो जवाब में जवाब महतो ने कहा कि इससे पहले विधायक का मतलब फरिश्ता होता था जब हम सुबह उठते थे तो विधायक के घर जाते थे पर हम साधारण शर्ट पहन के खाली पांव जब हम विधानसभा में खुद जाते हैं तो लोग तिलमिला जाते हैं
सुदेश महतो ने ही रचा था चाल
जयराम महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव में ही आंसू के में लीडर रांची में एक मीटिंग बुलाई थी जिसमें सैकड़ो की संख्या में केवल युवा थे जो सोशल मीडिया को खास कर हैंडल करते हैं सबके मोबाइल को बंद करवाया था और उनको एक ही सलाह दिया गया था कि जेएलकेएम के जो प्रत्याशी हैं उनके कैरेक्टर को टारगेट किया जाए क्योंकि यह बैचलर है यूथ है इन्होंने कोई करप्शन का काम नहीं किया यह कोई गबन नहीं किया कोई धोखाधड़ी नहीं किया है इन्हें अगर सोशल मीडिया से अटैक करते हैं तो यह शायद मेंटली डिस्टर्ब हो जाए खासकर उनके ट्रैक्टर को लेकर।
पर यह चीज हुआ भी था यह चीज ऐसा हुआ था कि आंसू का कोई छोटा-मोटा कार्यकर्ता नहीं उनका जिला अध्यक्ष फोटो पोस्ट किए थे जो चुनाव के बाद किसी ने दिखाया क्योंकि चुनाव के समय मैं व्हाट्सएप फेसबुक दोनों को हटा दिया था क्योंकि मुझे मालूम है कि यह सब डिस्टरबेंस होगा क्योंकि आप कितना भी बोलिए कि आपको यह सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता पर फर्क पड़ता ही है क्योंकि जब आपके बारे में कोई सोशल मीडिया में