Palamu Crime News : डोडा तस्करी में 8 गिरफ्तार, 33 लाख रुपये नगद बरामद

Spread the love

पलामू: डोडा तस्करी में 8 गिरफ्तार, 33 लाख रुपये नगद और भारी मात्रा में नशा सामग्री बराम

शत्रुधन कुमार सिंह/ JKJ News

Palamu Crime News (JKJ News) : पलामू पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिपराटांड़ थाना पांकी क्षेत्र में डोडा तस्करी के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने 3 क्विंटल 14 किलोग्राम अवैध डोडा, ₹32 लाख 90 हजार 400 नकद, दो होंडा सिटी कार, दो बोलेरो गाड़ियां, दस एंड्रॉयड मोबाइल, दो की-पैड फोन और तस्करी से जुड़ी अहम जानकारी वाली एक डायरी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक रीश्मा रमेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि यह कार्रवाई एक कथित अपहरण के मामले की जांच के बाद की गई। दो दिन पहले लुधियाना, पंजाब से एक महिला डॉक्टर ने पलामू एसपी को फोन कर बताया कि उसका भाई झारखंड घूमने आया था, जिसका अपहरण कर लिया गया है।

अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख की फिरौती मांगी, जिसमें से 7.30 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। एसपी ने तत्परता से जांच शुरू कराई। जिस खाते में रुपये भेजे गए थे, उसे फ्रीज किया गया। मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर लोकेशन तितलंगी गांव (पिपराटांड़ थाना) के पास मिली। इसके बाद एसडीपीओ लेस्लीगंज मनोज कुमार झा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें थाना प्रभारी राजेश रंजन, एएसआई रामचंद्र सिंह, एएसआई ओमप्रकाश बैठा सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।जांच में खुलासा हुआ कि यह मामला अपहरण का नहीं, बल्कि अवैध डोडा तस्करी से जुड़ा हुआ था।

 

पुलिस ने गहराई से की जांच | Palamu Crime News

गिरफ्तार आरोपियों में लुधियाना (पंजाब) निवासी हरमीत सिंह, पारस चौहान, सतबीर सिंह और ओमप्रकाश तिवारी शामिल हैं, जो पहले भी चार बार पलामू आ चुके थे। इनके साथ पिपराटांड़ के तितलंगी गांव के डब्लू यादव, उनके दो बेटे पिंटू कुमार यादव एवं रिंकू कुमार यादव और थाना चौकीदार के पुत्र नीरज कुमार पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि पिंटू यादव ने ज्यादा पैसे की लालच में हरमीत सिंह की बहन को झांसा देकर फिरौती के नाम पर पैसे मंगवाए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। एसपी ने यह भी कहा कि प्रथम दृष्टया जांच में पिपराटांड़ थाना के कुछ कर्मियों की संलिप्तता की भी बात सामने आई है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top