Ranchi News (JKJ News) : आप अपने घर में बैठे हैं और आपका गाड़ी पार्किंग में पार्क है अचानक से आपका गाड़ी का टोल कट जाता है और आप चौंक जाते हैं ऐसा ही घटना रांची के हरमू नीवास प्रभाकर जी के साथ हुआ है प्रभाकर जी से जब पत्रकार ने पूछा तो प्रभाकर जी बताते हैं कि 30 जून दिन रविवार जिस दिन पूरा झारखंड हुल दिवस मना रहा था तो प्रभाकर जी भी हूल दिवस मनाने की तैयारी में थे क्योंकि वह भी सार्वजनिक जीवन में झारखंड का गजेटेड आंदोलनकारी है।
तो वह भी सोच रहे थे कि हुल दिवस मनाने जाएंगे तो उसे दिन जब प्रभाकर जी सुबह उठते हैं तो फोन देखते हैं क्योंकि लोग सुबह उठते ही अपना फोन देखा करते हैं क्योंकि फोन में कॉल मैसेज वगैरा आया रहता है तो प्रभाकर जी भी अपना फोन को देखा तो फोन में देखा कि एक मैसेज आया है मैसेज 9:35:24 सेकंड में उनका गाड़ी बेलकुरी टोल प्लाजा वेस्ट बंगाल में क्रॉस किया है, तो वह चिंतित हो गए क्योंकि वह घर में थे और उनका गाड़ी कहीं चोरी तो नहीं हो गई प्रभाकर जी अपने घर के 1st floor में रहते हैं तो उन्होंने घबराकर नीचे पार्किंग में जाकर देखा क्योंकि वह आप गाड़ी अपने पार्किंग में पर किए हुए थे तो नीचे जाकर उन्होंने देखा कि गेराज में उनका गाड़ी लगा हुआ है
टोल प्लाजा के इंचार्ज से किया कॉन्टैक्ट | Ranchi News
उन्होंने मैसेज को चेक किया और बेलकुरी टोल प्लाजा के इंचार्ज सल्स आलम है उनका नंबर गूगल से निकलकर उनसे जब कांटेक्ट किया तो वह बोले कि हम आपको एक वीडियो फुटेज भेजते हैं तो उन्होंने 10 मिनट में वीडियो फुटेज भेज जिसमें ब्लैक कलर का गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर तो नहीं आ रहा था लेकिन शम्स आलम टोल प्लाजा का इंचार्ज ने कहा कि हम देख पा रहे हैं कि आपका गाड़ी का नंबर JH07M0001 है तो प्रभाकर जी ने कहा हां यह तो मेरी गाड़ी का ही नंबर है।
तो सम्स आलाम (टोल प्लाजा के इंचार्ज) ने कहा गाड़ी तो बेलकुरी टोल प्लाजा क्रॉस की है तो प्रभाकर जी ने कहा गाड़ी तो हमारे घर में लगी हुई है और हम अभी रांची में है तो वह बोले कि ऐसा है हम आपको NHAI के इंचार्ज का नंबर देते हैं तो फिर उन्होंने दिलीप जी का नंबर दिया। प्रभाकर जी ने दिलीप जी को कांटेक्ट किया तो 1033 यह एक टोल नंबर है जिस पर कॉल करने के लिए उन्होंने कहा इस पर आप शिकायत दर्ज करें तो फिर प्रभाकर जी ने शिकायत दर्ज किया उसके बाद एक कंप्लेंट नंबर जनरेट हुआ।
fastag के सपोर्ट सर्विस में भी किया मेल
दूसरे तरफ भी प्रभाकर जी ने fastag के सपोर्ट सर्विस में भी मेल किया तो मेल में एक रिसीविंग आया कि आपका कंप्लेंट लॉज हो गया है क्योंकि 30 जून दिन रविवार का था तो प्रभाकर जी ने सोचा कि पुलिस को भी इन्फॉर्म किया जाए तो उन्होंने आईजी सीआईडी असीम विक्रांत मिंस जी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा।
पर रविवार के कारण उनसे बात नहीं हो पाई लेकिन सोमवार को 10:30 बजे जब प्रभाकर जी ने उन्हें कॉल किया तो उन्होंने कहा मैंने मैसेज देखा है पर जहां आप रहते हैं वहां के थाना में शिकायत दर्ज करवा दीजिए तो प्रभाकर जी ने अरगोड़ा थाना में जाकर शिकायत दर्ज करवा दिया और साथ ही साथ fastag HDFC Bank से लिया हुआ था तो उन्होंने HDFC के अशोक नगर ब्रांच में जाकर अपना KYC अपडेट करवा कर दिया जिसे जो पुराना नंबर वाला मोबाइल नंबर था उसे चेंज करवा कर दूसरा मोबाइल नंबर डलवा दिया।
मोबाइल देखते ही उड़ गए थे प्रभाकर जी का होश | Ranchi News
पत्रकार ने जब प्रभाकर जी से पूछा कि जब आप घर पर थे और आपका मोबाइल में ऐसा मैसेज आता है तो वह आप चिंतित हुए कि नहीं, तो प्रभाकर जी ने कहा कि बिल्कुल मैंने सोचा कि मैं घर पर हूं और टोल बंगाल में कटती है तो मैंने सोचा मेरे गाड़ी कहीं चोरी तो नहीं हो गई तो मैं तुरंत जाकर अपने गेराज में गाड़ी चेक किया मैंने देखा की गाड़ी मेरी पार्किंग में ही लगा हुआ है तो मैंने सोचा मेरा नंबर का तो कोई गलत उपयोग तो नहीं कर रहा है तो प्रभाकर जी आगे कहते हैं कि इसी के कारण मैं इतना पहल किया और कई लोगों से मैने जानकारी लिया तो उन्होंने कहा कि यह घटना आए दिन घटती है।
तो लोग काफी परेशान हो जाते हैं और लोगों को समझ नहीं आता है कि वह क्या करें। कहां जाकर शिकायत करें तो प्रभाकर जी ने कहा गलत करने वाले तभी रुकेंगे जब लोग जागरुक होकर लोग थाने में जाकर शिकायत करेंगे और पुलिस प्रशासन सख्त से सख्त करवाई करेगी। इसलिए प्रभाकर जी मीडिया के सहारे और कई पदाधिकारी के सहारे यह जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि भविष्य में किसी के साथ इस तरह की घटना ना हो।
प्रभाकर जी का कंप्लेंट लिया गया या नहीं ?
जब आगे प्रभाकर जी से पत्रकार ने सवाल करते हुए पूछा कि जहां-जहां आप शिकायत किए हैं तो उस पर कार्रवाई हुई है या नहीं क्योंकि प्रभाकर जी ने NHAI में कंप्लेंट किया, Fastag में कांटेक्ट किया, KYC करवा कर मोबाइल नंबर भी चेंज करवाया और अरगोड़ा थाना में भी शिकायत दर्ज करवाया।
तो प्रभाकर जी ने कहा कि अरगोड़ा थाने वाले ने कहा इसमें समय लगेगा। हम साइबर को भेजेंगे। पहले तो थाने ने कहा कि यह घटना जहां पर हुआ है वहां पर जाकर आप शिकायत दर्ज करवाइए। तो प्रभाकर जी ने कहा कि मैं जहां रहता हूं और गाड़ी मेरे घर में लगी हुई थी इसलिए तो मुझे FIR दर्ज आपके पास ही करना होगा। तब जाकर थाने में FIR दर्ज किया गया या आगे थाने ने कहा इससे संबंधित साइबर को इसकी जानकारी दिया जाएगा और ट्रैफिक को भी इसकी जानकारी दे दिया जाएगा और आगे का अपडेट आपको घर पर जाकर दे दिया जाएगा।
वीडियो में खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇👇
पूरा झारखंड की ताजा खबर पढ़ने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप 👇👇👇👇 Ranchi News Today