Today Palamu News : पांकी की सभी छोटी-बड़ी खबरें एक नजर में

Spread the love

पांकी: स्कूली बच्चों के बीच साइकिल वितरण, 250 विद्यार्थियों को मिली सुविधा

शत्रुधन कुमार सिंह / JKJ News

Today Palamu News (JKJ News) : शुक्रवार को पांकी प्रखंड अंतर्गत छह सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 250 विद्यार्थियों के बीच साइकिलों का वितरण किया गया। यह वितरण राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, पांकी में आयोजित एक विशेष समारोह में किया गया, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ललित प्रसाद सिंह के नेतृत्व में साइकिलें वितरित की गईं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। साइकिल पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान थी। कई विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब स्कूल आने-जाने में किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और वे समय पर स्कूल पहुंच सकेंगे।

साइकिल वितरण करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि योजना के तहत पांकी प्रखंड के अलग-अलग विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से साइकिलों का वितरण किया जा रहा है।

अब तक 700 साइकिलों का वितरण किया जा चुका है, और शेष साइकिलें जल्द ही विद्यार्थियों तक पहुँचाई जाएंगी। इस अवसर पर पांकी उप प्रमुख अमित चौहान, पांकी पूर्वी के मुखिया प्रेम प्रसाद, पांकी मध्य की जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी, कई विद्यालयों के शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन व शिक्षा विभाग की अहम भूमिका रही। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहित करना और उन्हें स्कूल तक पहुँचने में सहूलियत प्रदान करना है।

पांकी प्रखंड अंचल में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित | Today Palamu News

शत्रुधन कुमार सिंह/ JKJ News

पांकी प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उप प्रमुख अमित चौहान ने की, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की योजनाबैठक में बताया गया कि 10 से 25 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें जनसमुदाय को डीइसी, एल्बेंडाजॉल और आइवरमेक्टिन की एक खुराक खिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम में 0 से 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर सभी लोगों को दवा खिलाई जाएगी।

उप प्रमुख ने कहा कि सामूहिक सहभागिता से ही पलामू को फाइलेरिया मुक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों और डीलरों से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए जागरूकता अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वार्ड कार्यालय और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने स्थानीय स्तर पर, गांव स्तर पर और पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।

पांकी वीडियो ने बताया कि

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर फाइलेरिया से बचा जा सकता है। उन्होंने प्रखंडवासियों से इस कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया विलोपन की दवा का सेवन करके स्वयं को फाइलेरिया से सुरक्षित और पांकी को फाइलेरिया मुक्त बनाने की अपील की। इस अवसर मौके पर उप प्रमुख और एमडीए के नोडल अनल कुमार लव पांकी पूर्वी मुखिया प्रेम प्रसाद, सुमित पाण्डे उपस्थित रहे।

प्रखंड के सभी सहिया 4 अगस्त को करेंगे झारखंड विधानसभा का घेराव | Today Palamu News

झारखंड पलामू पांकी प्रखंड से सभी सहिया लोग 4 अगस्त को विधानशा करेंगे घेराव क्योंकि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है,इसलिए पांकी प्रखंड से सभी सहिया लोग सहिया संघ की अध्यक्ष अनिता देवी और पलामू जिला प्रभारी अध्यक्ष खुशबू कुमारी के नेतृत्व में सभी सहिया साथी 4 अगस्त को पूरे झारखंड के सभी सोशल वर्कर मिलकर रांची में विधानसभा घेराव करेंगे और अपनी मांगों को रखेंगे।

मांग पत्र

माननीय मुख्यमंत्री
झारखंड सरकार
महोदय
झारखण्ड में "मईया सम्मान योजना" के तहत 2500/प्रतिमाह महिलाओं को दिया जा रहा है ये योजना महिलाओं को सशक्त करने का सरकार का अच्छी पहल है इस योजना का संघ दिल से स्वागत करती है इसी झारखंड में रसोइया विद्यालय में खाना बनाकर अध्ययनरत बच्चों को खिला रही है स्वास्थ्य सहिया जच्चा बच्चा का देखभाल,सभी प्रकार के बीमारियों का देखभाल,चुनाव का कार्य एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कार्यों को दिन रात करती है

लेकिन सरकार रसोइया,सहिया,जलसहिया सहित सभी स्कीम कर्मियों को सम्मानजनक मानदेय कम से कम 10000/प्रतिमाह नहीं दे रही है ये स्कीम कर्मियों के साथ ना इंसाफी है इसलिए ऑल इंडिया स्कीम वर्कर फेडरेशन AICCTU द्वारा विधानसभा के समक्ष एकदिवसीय महाधारणा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार से स्कीम वर्कर महिला कर्मियों की इंसाफ की मांग को त्वरित निष्पादन हेतु 14 सूत्रीय मांग पत्र समर्पित की जाती है।

मांग को त्वरित निष्पादन हेतु 14 सूत्रीय मांग पत्र

1.रसोइया, स्वास्थ्य सहिया सहित सभी स्कीम में कार्यरत महिला कर्मियों को सरकारी कर्मचारी घोषित करो।

2.रसोइया, स्वास्थ्य सहिया सहित सभी स्कीम में कार्यरत महिला कर्मियों को सम्मानजनक मानदेय कम_से_कम 10 हजार प्रतिमाह भुगतान करने की गारंटी करो साथ ही बजटीय प्रावधान बढ़ाते हुए 26 हजार प्रतिमाह मानदेय भुगतान की गारंटी करो।

3.स्वास्थ्य सहिया एवं जल सहिया को प्रोत्साहन हटाकर मानदेय लागू करने की गारंटी करो।

4. रसोइया को ड्रेस _लागू कर प्रति छह महीने में दो सेट सूती की साड़ी एवं स्वास्थ्य सहिया को भी साल में दो सेट ड्रेस दिया जाए।

5. रसोइया, स्वास्थ्य सहिया सहित सभी स्कीम कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा,जीवन बीमा,पेंशन एवं अनुकंपा का लाभ दिया जाए।

6. हटाए गए रसोइया का बकाया मानदेय भुगतान किया जाय एवं इनके परिवार से रसोइया चयन कराने का आदेश दिया जाए।

7. छात्रों के अनुपात में रसोइया चयन कराने का आदेश दिया जाए।

8. रसोइया, स्वास्थ्य सहिया सहित सभी स्कीम कर्मियों के लिए न्युक्ति नियमावली बनाई जाए

9. कार्यानुभव के आधार पर सहिया बहनों को ANM का प्रशिक्षण देकर न्युक्ति में 50/आरक्षण दिया जाए।

10. शहरी सहिया को हटा दिया गया है उन्हें पुनः वापस लिया जाए।

11. सहिया ,रसोइया के मानदेय में प्रतिवर्ष 5 से 10 प्रतिशत वृद्धि किया जाए।

12. सहिया, रसोइया एवम् सभी स्कीम कर्मियों को साल में दो बार महंगाई भत्ता दिया जाए।

13. VHSAND 10000 से बढ़ाकर 25000 किया जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top